Powered By Blogger

Friday 13 September 2013

आखिर मोदी के नाम पर लग गई मोहर, आओ भारत को मजबूत हाथों में सौंपने का संकल्प लें

आखिर बीजेपी 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनावों में नरेंदर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर सहमत हो गई है और उसके दोनों सहयोगी दलों -शिवसेना -अकाली दल भी सहमत हो गए हैं। इस तरह से अब एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होगें और इसका औपचारिक ऐलान शाम को कर दिया जायेगा। नरेंदर मोदी को लेकर पूरे देश में ऐसा माहौल बन चूका है कि अब उनको रोक पाना किसी भी के बस की बात नहीं रही। देश में बढती महंगाई ,साम्प्रदायिकता और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आज जनता मोदी को सबसे सक्षम और योग्य नेता मानती है। मोदी के नेतृत्व भारत विश्व में अपनी साख और शक्ति का डंका बजाएगा ,ऐसी हमारी कामना ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है।  मोदी देश को विकास की राह पर ले लेकर चलने की  क्षमता रखते हैं।  देश में अलगाववादी और आतंकवादी ताकतों को कुचलने का पुन्य कार्य करके आम आदमी को शांति और सुरक्षित वातावरण भी मिल पायेगा। अब देश के उन लोगों को भी अधिक से अधिक बहुमत मोदी को देने की जिम्मेदारी निभानी होगी जो चुनाव के दिन वोट डालते नहीं हैं और बाद में सरकार को कोसते रहते हैं। आओ हम सब अपनी और अपनी आनेवाली नस्लों की सुरक्षा के लिए और  देश के उज्जवल भविष्य ,सुरक्षा ,एकता -अखंडता और मजबूती के लिए मोदी को अपनी किस्मत की बागडोर सौंपने का संकल्प लें।