Powered By Blogger

Saturday 30 January 2016

चौ. रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ग्रामीण अंचल के निर्धन बच्चों को गर्म जर्सी का वितरण

 अलवर जिले की रामगढ तहसील के गढ़ी गांव के राजकीय उच्च [सीनियर सेकेंड्री ] विद्यालय में इस बार गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में चौ. रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अश्विनी भाटिया  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर  श्री भाटिया ने अपने ट्रस्ट की ओर से  विधालय में पढ़नेवाले निर्धन वर्ग के  90  छात्र -छात्राओं को गर्म जर्सी का वितरण  किया। इस अवसर पर विधालय के  प्रधानाचार्य श्री कैलाश राम मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा फहरा कर समारोह का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री ताराचन्द जी ने किया।  प्रधानाचार्य श्री कैलाश राम मीणा ने मुख्य अतिथि अश्विनी भाटिया का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि  उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि भाटिया जी ने इस राष्ट्रिय पर्व पर निर्धन व् कमजोर वर्ग के बच्चों को गर्म जर्सी देकर उनके विधालय का मान बढ़ाया है जिसके लिए वह अपने विधालय की और से उनका आभार व्यक्त करते हैं।


  कार्यक्रम में विधालय के छात्र -छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति रखी और देश की आज़ादी के संघर्ष में अपना बलिदान देनेवाले असंख्य भारत माँ के वीर -सपूतों  को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में अपने विचार  हुए अश्विनी भाटिया ने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि इस गॉव अन्न -जल उनकी रगों में हमेशा दौड़ता रहता है और शारीरिक रूप से उनको गॉव से दूर रहने पर भी हमेशा उनके मन -मस्तिष्क के नज़दीक होने का अहसास करवाता रहता है।उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि  इस गांव की बुनियाद उनके दादा चौ.वधाया राम ने भारत विभाजन के बाद पंजाब के सरगोधा जिले से विस्थापित होने के बाद रखी थी और इस मिट्टी को अपनी कर्मभूमि बनाया ,इस नाते इस गॉव के सुःख -दुःख में उपस्थित रहना उनका पहला कर्तव्य है।चौ. रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य धेय ही ग्रामीण अंचल के निर्धन और असहाय लोगों की सेवा करना है। श्री भाटिया ने इस अवसर पर घोषणा की कि शीघ्र ही इस विधालय में गरीब छात्राओं और महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई -कढ़ाई केंद्र ट्रस्ट की ओर से स्थापित किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि अश्विनी भाटिया की ओर से पिछले कई वर्षों से विधालय के 4 मेधावी बच्चों को चौ.रामलाल भाटिया ,चौ. वधाया राम भाटिया एवं पुष्पा भाटिया के नाम से अवार्ड दिया जाता है। 
            समारोह में स्वर्गीय मास्टर आज्ञा राम भाटिया के परिवार की ओर से7  मेधावी छात्र -छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। गॉव के कई अन्य लोगों ने भी बच्चों को प्रोत्साहन के लिए नकद राशि दी।  गॉव के समस्त गण -मान्य लोगों में गढ़ी -धनेटा ग्राम पंचायत की सरपंच अफ़साना ,पूर्व सरपंच अयूब खान ,सरदार प्यार सिंह भाटिया ,पंच पृथ्वीराज भाटिया ,कुलवंत सिंह भाटिया ,रणजीत भाटिया ,राकेश भाटिया ,प्रेम भाटिया ,सतपाल  भाटिया ,धर्मपाल भाटिया ,सुशील भाटिया ,सूरज भाटिया ,चानन सहित बड़ी संख्या में महिला -पुरुष भी सम्मिलित हुए।