Powered By Blogger

Tuesday, 26 November 2013

शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा -अकाली उम्मीदवार जितेंदर सिंह शंटी को है नरेंदर मोदी से परहेज क्यों ?

    आज भाजपा अपने स्टार प्रचारक और पीएम पद के उम्मीदवार नरेंदर मोदी के नाम पर पुरे देश में जनता से समर्थन मांग रही है और उसको काफी  जनसमर्थन मिल भी रहा है।आज पुरे देश में दूसरा कोई ऐसा नेता किसी भी दल के पास नहीं है जो मोदी के मुकाबले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके। वहीँ दिल्ली के चुनावों में भाजपा-अकाली दल के शाहदरा से चुनाव लड़ने वाले जितेंदर सिंह शंटी अपने चुनाव प्रचार में मोदी से परहेज कर रहे हैं और उन्होंने  अपने हैंडबिल में भी मोदी के फ़ोटो को छापना उचित नहीं समझा। अपने नेता मोदी के प्रति शंटी द्वारा बरती जा रही इस बेरुखी से जहां भाजपा के लोगों में गुस्सा होना स्वाभाविक है वहीं आम जनता भी इससे खुश नहीं है। शायद विरोधी दलों की  तरह शंटी भी या तो मोदी के नाम से  मुस्लिम मतों के बिदकने से भयभीत हैं या वो अपने को मोदी  से भी बड़ा और प्रभावी  नेता मानकर चल रहे हैं? मोदी से परहेज का परिणाम क्या होगा यह तो आगे आने वाला समय ही बतायेगा, परन्तु यह बात मोदी के  चाहने वालों और विरोधियों  में चर्चा का विषय बन चुकी  है।