समारोह की अध्यक्षता मुख्य अध्यापक श्री रिछ पाल सिंह ने की।ट्रस्ट की ओऱ से 155 बच्चों को निशुल्क जर्सी वितरण की गई। इन जर्सियों का वितरण श्री विजय शर्मा जी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ज्ञानदेव ने ट्रस्ट के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि अश्विनी भाटिया और उनकी टीम उनके विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ के ग्रामीणों की सहायता में पिछले कई वर्षों से सेवारत है इनके इस सराहनीय कार्यों के लिए वह चौ.रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हैं और भविष्य में ट्रस्ट को सामाजिक कार्यों के लिए हर सम्भव सहयोग देने का विश्वास भी दिलाते हैं। ट्रस्ट ने इस अवसर पर पुलिस विभाग द्धारा प्रशंसनीय कार्य हेतु सम्मानित हुए थाना नौगांव के एस एच ओ शिव राम ,कांस्टेबल भरत सिंह और सुल्तान सिंह को भी समान्नित किया। इनका सम्मान श्री आहूजा के कर कमलों द्धारा किया गया। गांव के नागरिकों लालचन्द ,रामलाल सुंदर भगत ,सुनील कुमार [सरपंच के पति ],डॉ किशन चन्द ,उस्मान खान पंच ,पृथ्वीराज भाटिया पंच ,प्रवीण भाटिया ,गौरव भाटिया , भाटिया और सुरेंद्र भटिया ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत और उनको धन्यवाद भी दिया।
Monday, 19 December 2016
चौ.रामलाल भाटिया ट्रस्ट ने किया निर्धन स्कूली बच्चों को गर्म जर्सियों का निःशुल्क वितरण
समारोह की अध्यक्षता मुख्य अध्यापक श्री रिछ पाल सिंह ने की।ट्रस्ट की ओऱ से 155 बच्चों को निशुल्क जर्सी वितरण की गई। इन जर्सियों का वितरण श्री विजय शर्मा जी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ज्ञानदेव ने ट्रस्ट के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि अश्विनी भाटिया और उनकी टीम उनके विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ के ग्रामीणों की सहायता में पिछले कई वर्षों से सेवारत है इनके इस सराहनीय कार्यों के लिए वह चौ.रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हैं और भविष्य में ट्रस्ट को सामाजिक कार्यों के लिए हर सम्भव सहयोग देने का विश्वास भी दिलाते हैं। ट्रस्ट ने इस अवसर पर पुलिस विभाग द्धारा प्रशंसनीय कार्य हेतु सम्मानित हुए थाना नौगांव के एस एच ओ शिव राम ,कांस्टेबल भरत सिंह और सुल्तान सिंह को भी समान्नित किया। इनका सम्मान श्री आहूजा के कर कमलों द्धारा किया गया। गांव के नागरिकों लालचन्द ,रामलाल सुंदर भगत ,सुनील कुमार [सरपंच के पति ],डॉ किशन चन्द ,उस्मान खान पंच ,पृथ्वीराज भाटिया पंच ,प्रवीण भाटिया ,गौरव भाटिया , भाटिया और सुरेंद्र भटिया ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत और उनको धन्यवाद भी दिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)