आप पार्टी के एम् एल ए बिन्नी ने केजरीवाल पर कांग्रेस से सांठ -गांठ करने का आरोप लगा पार्टी में बगावत का बिगुल बजाया
आप पार्टी के दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अपनी ही पार्टी के कथित ईमानदार नेतायों को बेनकाब कर दिया है। उनका आरोप है कि पार्टी के नेता दिल्ली की जनता से किये वायदों को पूरा करने की बजाय लोकसभा के चुनाव में जुट गए हैं। बिन्नी ने केजरीवाल को तानशाह बताते हुए कहा कि आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री कांग्रेस से सांठ -गांठ करके दिल्ली की जनता से धोखा कर रहे हैं। बिन्नी का कहना है यह भी है कि पार्टी जनता को गुमराह कर रही है और पार्टी के सारे फेंसले सिर्फ ४ लोगों की मण्डली कर रही है क्या आप का यही सवराज है ?
बिन्नी के आरोपों से यह बात साबित हो रही है कि कांग्रेस आप पार्टी को आगे करके नरेंदर मोदी को सत्ता से दूर रखने की अपनी नापाक साजिश में जुटी हुयी है और दिल्ली में इस को अंजाम भी दे चुकी है अन्यथा ३२ सीटे जितने के बाद भी सत्ता से बाहर न बैठी होती। और जनता द्वारा सत्ता से बाहर खदेड़ दी गयी कांग्रेस मात्र ८ सीट जीतकर भी २८ सीट जीतनेवाली आप पार्टी को समर्थन देकर सरकार कि नकेल अपने हाथों में रखकर जनादेश को ठेंगा दिखा रही है।
No comments:
Post a Comment