


श्री राजीव खन्ना उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्में और पले -बढ़े हैं। उनके मार्गदर्शन में बहुत युवा अपने शोंक को पूरा करके खुद को मॉडलिंग के लिए तैयार कर रहे हैं।राजीव ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से वह अपना पसीना जिम में बहाकर ही आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। राजीव कहते हैं कि बॉडी बनाने के शौकीन युवाओं के लिए जिम में कुशल ट्रेनर की उपस्थिति भी जरूरी है जिसके निर्देशन में वो बॉडी बनाने का अभ्यास सही तरह से कर सकें। यह ट्रेनर ही उनको सही मार्गदर्शन देकर उनके सपने को साकार करवाते हैं और उनको फैशन शो और रैंप पर प्रदर्शन दिखने के लिए तैयार भी करते हैं। वो कहते हैं कि उचित मार्गदर्शन के अभाव में जिम में मशीनों पर की गई मेहनत और उसके अनुसार डाइट न लेकर कई बार इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है। इसलिए किसी अनुभवी और कुशल जिम ट्रेनर के मार्गदर्शन में ही बॉडी बनाने की एक्सरसाइज और न्यूट्रिशन से डाइट चार्ट के अनुसार खुराक व सप्लीमेंट्स लेने चाहियें। राजीव का कहना है कि बिना गाइडेंस के बॉडी बनाने के चककर में फ़ूड सप्लीमेंट्स खाना खतरनाक साबित हो सकता है।
No comments:
Post a Comment