Powered By Blogger

Wednesday 8 August 2018

गौकशी को लेकर बने तनाव और टकराव पर आधारित फिल्म 'उन्माद' में निगेटिव रोल में दिखेंगे अमित पुंडीर।


दिल्ली [अश्विनी भाटिया ] मेरठ के रहनेवाले युवाअमित पुंडीर को अब बॉलीवुड फिल्म उन्माद  में एक सशक्त भूमिका में देखा जायेगा। आगामी 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही है इस फिल्म के प्रदर्शित होने को लेकर अमित बहुत ही उत्साहित हैं और उनको इसके सफल होने की भी पूरी उम्मीद ही। इस फिल्म में अमित एक नकारात्मक भूमिका में देखे जाएंगे।मॉडलिंग से अपना फ़िल्मी कैरियर शुरू करनेवाले अमित पश्चिमी उत्तरप्रदेश के एक गांव के रहनेवाले हैं और इनकी शिखा -दीक्षा भी मेरठ में ही पूर्ण हुयी है। पुंडीर पिछले कई वर्षों से मुंबई की फ़िल्मी नगरी में अपने कैरियर को लेकर संघर्षरत हैं।अभी तक कई ऐड फिल्म और लघु फिल्मों में काम कर चुके पुंडीर कहते हैं कि उनका सपना इस फिल्म से पूरा होने जा रहा है।उनके दिल में एक इच्छा पिछले लम्बे समय से पल रही थी कि वह किसीअच्छे बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म में एक नकारात्मक रोल में दर्शकों के सामने अपने अभिनय कला को प्रदर्शित करें, जो इस फिल्म 'उन्माद 'के साथ पूरी हो रही है। कबीरा इंटरटेनमेंट बैनर तले बनी इस  फिल्म उन्माद  का निर्देशन शाहिद कबीर ने किया है और इसके निर्माता शाहिद कबीर और आदित्या रोशन हैं। 

      फिल्म की कहानी दो सम्प्रदायों के बीच गौकशी को लेकर उठे तनाव और टकराव पर आधारित है। इसमें पुंडीर ने शंकर योगी की नकारात्मक भूमिका निभाई है जो गौकशी पर राजनीति करते हैं। फिल्म में शंकर योगी गौ रक्षा के नाम पर सिर्फ राजनीति  देखे जायेंगे जबकि वास्तव में उनको गऊ को बचाने से कोई सरोकार  नहीं होगा। 10 अगस्त को दिल्ली सहित कई राज्यों में इसका एक साथ प्रदर्शन किया जायेगा। अमित ने हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया कि इसमें उनके साथ अन्य कलाकारों में नीरज गिरी ,संदीप शर्मा ,इम्तयाज अहमद ,ज्योति पाटिल ,निकिता विजयवर्गीय ,मयंक गर्ग और प्रदीप सहित कई दूसरे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म का संगीत किशोर रावत और बाइक ग्राउंड म्यूजिक अविक चटर्जी का है। फिल्म की डबिंग और मिक्सिंग सुपरवाइजर इश्त्याक अहमद ने की है और आर्ट डायरेक्शन श्रीकांत पांडेय एवं सुजीत कुमार हैं।अमित कहते हैं कि यह फिल्म उनके लिए एक परीक्षा की घड़ी के रूप में हैं जिसकी नंबरिंग करना दर्शकों के जिम्मे है। वह कहते हैं कि मुझे पूरा विश्वास है कि  वह और पूरी फिल्म की टीम इस परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होंगे और फिल्म भी दर्शकों के मन -मस्तिष्क में अपनी छाप छोड़ने में सफल होगी।

No comments:

Post a Comment